उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
Latest SMS | Text Messages : Khushi Shayari
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब…
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।
जिंदगी उसी को आजमाती…
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है ….
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
खुशियाँ तमाम देना…
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
यह जो हिज्र में…
यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं,
वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है,
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं।
जब ख़ुशी मिली…
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
खुशिओं का कारोबार…
हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं… साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है
इसलिए घाटे में हैं..!