दर्द कितना खुशनसीब है
जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,
दौलत कितनी बदनसीब है
जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है ।
Latest SMS | Text Messages : Heart Touching Lines
माना के मुमकिन नही…
माना के मुमकिन नहीं… तेरा मेरा हो जाना…
पर सुना है इस दुनिया में चमत्कार बहुत होते है ।
मशरूफ रहने का…
मशरूफ रहने का अंदाज़
तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं
तवज्जो के मोहताज़ होते हैं…।
चमक सूरज की नहीं…
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है।
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।।
कुछ उम्र की पहली…
कुछ उम्र की पहली मंजिल थी,
कुछ रस्ते थे अनजान बहुत,
कुछ हम भी पागल थे लेकिन,
कुछ वो भी था नादान बहुत,
कुछ उसने भी न समझाया,
ये प्यार नहीं आसान बहुत,
आखिर हमने भी खेल लिया,
जिस खेल में था नुकसान बहुत ।
मैं तुम्हारी हूँ…
लौट आओ न…
और आकर सिर्फ
इतना कह दो…
मैं भटक गयी थी,
थी भी तुम्हारी और
हूँ भी तुम्हारी ही।
आगे सफर था और पीछे हमसफर…
आगे सफर था और पीछे हमसफर था,
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता,
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी,
ए दिल तू ही बता, उस वक्त मैं कहाँ जाता,
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हमसफर भी था,
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते
यूँ समँझ लो…
प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था,
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते।