बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है.
Latest SMS | Text Messages : सुन्दर वाक्य
अफ़सोस करने से…
अफ़सोस करने से बढ़िया है,
कम से कम एक बार कोशिश जरूर करना।
इज्ज़त सम्मान ऐसी चीज़…
इज्ज़त, सम्मान एक ऐसी चीज़ है
जो जितना दोगे उससे ज्यादा पाओगे।
सुना है कि तुम…
सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत मे हारे हो।
आसमाँ में मत ढूंढ़…
आसमाँ में मत ढूंढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमीं जरुरी है,
सबकुछ मिल जाये तो दुनिया में क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी भी जरुरी है।
एक कमी ही काफी…
अपनाने के लिये हजार खूबियाँ कम है,
छोड़ने के लिये एक कमी ही काफी है।
खूबसूरत पौधा विश्वास…
जिंदगी का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास होता है,
जो जमीन में नहीं दिल में उगता है…।